गया, फरवरी 16 -- शेरघाटी थानाक्षेत्र के हलीमगंज गांव में एक भूखंड पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई है। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से पांच व्यक्ति घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेरघाटी के थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने मारपीट की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती जख्मी महिला ललिता कुमारी ने बताया कि दस कट्ठा जमीन के स्वामित्व को लेकर दो भाईयों के बीच विवाद चल रहा था। इसी बीच जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों के बीच रविवार की सुबह मारपीट हो गई। ललिता ने बताया कि मारपीट की इस घटना में उसके साथ उसके चाचा भोला प्रजापति भी घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गया रेफर किया गया है। इधर दूसरे पक्ष के रामस्वरूप प्रजापति का कहना है कि जमीन...