मिर्जापुर, जून 21 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बरी उपकेंद्र से संबद्ध विभिन्न गांवों के ग्रामीणों को मात्र छह घंटे बिजली मिल पा रही है। इससे ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। बिजली के बार-बार ट्रिप कर जाने से हर घर नल योजना के पम्प का संचालन नहीं हो पा रहा है। इससे पानी आपूर्ति बाधित हो गई है। ग्रामीणों को पीने के पानी का जुगाड़ करने के लिए हैण्ड पम्पों की मदद लेनी पड़ रही है। शासन से ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति का रोस्टर तैयार किया गया है, लेकिन हलिया ब्लाक के बरी उपकेंद्र से बीते एक सप्ताह से ग्रामीणों को मात्र छह घंटे बिजली मिल रही है। वह भी कई बार ट्रिप कर जाने से लोगों के घरों में लगे बिजली के उपकरण भी खराब हो जा रहे है। विद्युत आपूर्ति ठप होने से हर घर नल योजना से पानी की सप्लाई भी छह दिनों...