मिर्जापुर, अगस्त 30 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाने में तैनात उपनिरीक्षक दयाशंकर यादव की उपचार के दौरान गाजीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में शनिवार की सुबह मौत हो गई। दारोगा की मौत से पुलिस विभाग में शोक व्याप्त हो गया। गाजीपुर जिले के सुहवल थाना क्षेत्र के भागीरथपुर गांव निवासी उपनिरीक्षक दयाशंकर हलिया थाने में तैनात थे। 27 अगस्त को पांच दिन के अवकाश पर अपने घर गए हुए थे। 30 अगस्त की रात लगभग एक बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हुई। परिजनों ने उन्हें गाजीपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे उनकी मौत हो गई। वहीं दारोगा की मौत की खबर लगते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। सहकर्मियों और अधिकारियों ने संवेदना व्यक्त की। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अवकाश पर...