मिर्जापुर, जून 2 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोरगी गांव निवासी एक युवक की शनिवार को मुम्बई जाते समय नासिक में ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। जबकि घर में चचेरे बहन की रविवार को शादी थी। वहीं बीमार मां का एक माह से बीएचयू में इलाज चल रहा है। मां के इलाज के लिए बेटा मुंबई कमाने जा रहा था। थाना क्षेत्र के गोरगी गांव निवासी 19 वर्षीय सभाकांत मुम्बई में टाइल्स लगाने के काम के लिए जा रहा था। नासिक के पास ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई। मृतक सभाकांत दो भाई व दो बहन में छोटा था। रविवार की देर शाम युवक का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...