मिर्जापुर, नवम्बर 24 -- मिर्जापुर। हलिया ब्लाक के अतिपिछड़ा ग्रामसभा थोथा एवं आसपास के बच्चों को अब हाईस्कूल की पढ़ाई के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। अपने क्षेत्र और गांव में ही सस्ती और शिक्षा सरकार उपलब्ध कराएगी। अपने घर पर रहकर 10वीं तक की बढ़ाई कर सकेंगे। आर्थिक और शैक्षिक दृष्टि से अतिपिछड़ा थोथा में शासन ने शिक्षोनयन के लिए उच्चीकृत राजकीय हाईस्कूल निर्माण कराएगी। हालांकि, राजकीय हाईस्कूल भवन निर्माण की मंजूरी पिछले साल ही मिल गया था, लेकिन धनराशि के अभाव में निर्माण कार्य नहीं शुरू हो सका था। अब शासन ने राजकीय हाईस्कूल भवन के लिए लगभग 66 लाख रुपये की धनराशि जिलाधिकारी के माध्यम से जनपद को भेज दी है। साथ ही शासन स्तर से कार्यदायी संस्था के रूप में जलनिगम की निर्माण इकाई सीएनडीएस भी नामित कर दिया है। कार्यदायी संस्था को भवन निर्माण क...