सुल्तानपुर, मई 2 -- इसौली विधायक ने किया निरीक्षण पीडब्ल्यूडी 922 लाख की लागत से करा रहा कार्य बल्दीराय, संवाददाता। पांच वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अंततः हलियापुर-सुलतानपुर मार्ग के 22 किलोमीटर के नवीनीकरण का कार्य शुरू हो गया है। गुरुवार को इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और लेपन कार्य को गुणवत्तापूर्ण बताते हुए संतोष व्यक्त किया। यह कार्य लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड-3 के माध्यम से कराया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर दुर्गेश सिंह ने जानकारी दी कि इस सड़क के नवीनीकरण पर 922 लाख रुपये की लागत आएगी। इससे पहले किलोमीटर 1 से 8 तक का कार्य प्रांतीय खंड द्वारा पूर्ण कराया गया था। अब किलोमीटर 8 से 30 तक का कार्य निर्माण खंड-3 द्वारा किया जा रहा है। जेई जितेंद्र कुमार बिंद ने कहा कि समय पर कार्य पूरा हो...