सुल्तानपुर, जून 13 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर कस्बे से बिरसिंहपुर की तरफ जाने वाले हलियापुर-बेलवाई मार्ग के किनारे खालिसपुर डींगुर गांव में गुरुवार शाम आधा दर्जन से अधिक शीशम के पेड़ कटे हुए पाए गए। इन पेड़ों को किसने काटा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने मार्ग के किनारे कई शीशम के पेड़ कटे हुए देखे, जिससे उन्हें हैरानी हुई।जब इस मामले में वन विभाग के रेंजर विनय श्रीवास्तव से संपर्क किया गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई और कहा कि मामले में जांच करवाकर कार्रवाई करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...