सुल्तानपुर, मई 27 -- हलियापुर। तहसील क्षेत्र का हलियापुर थाना क्षेत्र चार जनपदों की सीमा पर स्थित है व वहीं से पूर्वांचल एक्सप्रेस तथा राष्ट्रीय राजमार्ग (330ए) अयोध्या जगदीशपुर मार्ग भी गुजरता है ऐसे में अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी चारों जनपदों की सीमा पर हलियापुर थाना क्षेत्र के कई ग्रामसभा व ग्राम पंचायतें जुड़ी हुई हैं। जिससे ज्यादातरअपराध होने की संभावना बनी रहती है व अवैध कार्य संचालित होते रहते हैं। इस मामले को लेकर शीघ्र ही ग्रामीणों ने कोतवाली बनाये जाने की मांग पर विचार विमर्श कर जल्द ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कोतवाली बनाये जाने की मांग करेंगे जिससे क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्य व क्राइम में काफी कमी होने की संभावना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...