बुलंदशहर, नवम्बर 19 -- ककोड़। खुर्जा के मौहल्ला निवासी विवाहिता ने एसएसपी के आदेश पर दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसका निकाह 14 फरवरी 2016 को झाझर निवासी युवक से संपन्न हुआ। अतिरिक्त दहेज में बाइक व दो लाख की नकदी की मांग को लेकर ससुराल वालों ने उत्पीड़न शुरू कर दिया। इसी बीच उसने एक बेटी को जन्म दिया। दूसरा बच्चा न होने पर एक बेटा गोद ले लिया।उसके ममिया ससुर के दो बेटे उसपर बुरी नजर रखने लगे। दोनों ने कई बार उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की।पति,सास, ममिया ससुर व उसके दो बेटे उसके साथ अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट करते। कुछ दिन पहले आरोपी पति ने तीन तलाक़ बोलकर उसके साथ मारपीट कर मायके छोड़ आये। दस नवंबर को आरोपी ससुराल वाले मायके पहुंच गए।और मारपीट की। वह ससुराल में पति के साथ रहना चाहती है। परंतु ससुराल वालों ने तलाक ...