गिरडीह, नवम्बर 18 -- गावां। गावां पुलिस ने दहेज प्रताड़ना, हलाला हेतु दबाव बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति पिहरा पश्चिमी पंचायत के खेरड़ा निवासी मो. मंसूर आलम है। गौरतलब है कि खरसान पंचायत के डेवटन निवासी जुबेदा खातून ने गावां थाना में आवेदन देकर दहेज प्रताड़ना के खिलाफ 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। आवेदन में कहा गया है कि अप्रैल 2019 में खेरड़ा निवासी इकरामुल हक पिता फरीद मियां के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ उसकी शादी हुई थी और मेरी दो पुत्री भी है। शादी के बाद से ही मेरा पति इकरामुल हक, भैसूर अल्ताफ अंसारी, सास हसीना बेगम, ससुर फरीद मियां आदि अक्सर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे। दहेज की मांग पूर्ण नहीं करने पर वर्ष 2023 में मेरे पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इस बीच मैं न्याय की लिए दर-दर...