सहारनपुर, जुलाई 7 -- सहारनपुर चिलकाना रोड पर हलालपुर में जोहड़ की भूमि पर खड़े पिलर को नगर निगम द्वारा ध्वस्तीकरण किए जाने की कार्रवाई ने विवाद का रुप धारण कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि वहां पर देवी तालाब मंदिर के लिए पिलर खड़े किए गए थे। जिन्हें जेसीबी द्वारा ध्वस्त कर भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। सहारनपुर-चिलकाना रोड पर हलालपुर में सड़क किनारे जोहड़ है। नगर निगम अधिकारी अनुसार इस जोहड़ का एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत नगर निगम सौंदर्यीकरण कर रहा है। कुछ लोगों ने जोहड़ में पिलर बनाकर जोहड़ की लगभग डेढ़ सौ वर्ग गज भूमि पर अवैध निर्माण करते हुए कब्जा शुरु कर दिया था। जेसीबी की मदद से जोहड़ में खडे़ किये गए पिलरों सहित अवैध निर्माण ध्वस्त कर जोहड़ की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया था। पिलरों को ध्वस्त करने से ग्रामीणों में रोष की भावना है। ग्...