अररिया, जुलाई 10 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। प्रखंड के हलहलिया और खैरखां पंचायत में सरपंच पद को लेकर होने वाले उपचुनाव के लिए बुधवार को शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से मतदान संपन्न हो गया। खैरखां में 56 प्रतिशत हुआ। कुल 7865 मतदाताओं में 4408 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । इसी तरह हलहालिया में मतदान का प्रतिशत 36.52 रहा। कल 7738 मतदाताओं में 2826 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । इसी के साथ-साथ हलहलिया के तीन तथा खैरखां के चार कुल 07 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया । दोनों पंचायत के सरपंच पद के उप चुनाव के लिए कुल 28 मतदान केदो पर निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव को लेकर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था था। बड़े पैमाने पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पफधिकारियों की तैनाती की गई थी । इस उप चुनाव के संपादन में निर्वाची पदाधिकारी सह...