नैनीताल, जुलाई 1 -- गरमपानी, संवाददाता। बेतालघाट ब्लॉक के हलसों में ग्रामीणों के बीच ग्राम प्रधान के चयन को लेकर मंगलवार को बैठक हुई। इस दौरान ग्रामीणों ने इस बार भी निर्विरोध ग्राम प्रधान चुनने पर सहमति बनाई। ग्रामीणों ने कहा कि बीते दो दशकों से हमेशा निर्विरोध प्रधान ही चुना जा रहा है। बड़े बुजुर्गों और युवाओं के बीच राय मशविरे के बाद एकमत होकर इस बार संजय सिंह जैड़ा को ग्राम प्रधान बनाया जाएगा। इस दौरान पूर्व प्रधान खुशाल हलसों, पूर्व प्रधान राजू जैड़ा, भूपाल सिंह रावल, सुनील सिंह हालसी, देवेंद्र सिंह हालसी, लक्ष्मण सिंह जैड़ा, कमला देवी, सरस्वती, तुलसी, तेज सिंह, धन सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...