लखीसराय, अगस्त 3 -- हलसी, पिछले तीन-चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और नदियों के उफान ने हलसी प्रखंड में हाहाकार मचा दिया है। शनिवार को आई बाढ़ ने गेरूआ पुरसंडा, शिवसोना और साढ़माफ गांवों में भारी तबाही मचाई, जिससे सैकड़ों घर पानी में डूब गए और धान की हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई। किसानों और ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है, उनका आरोप है कि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने और सरकारी योजनाओं की अनदेखी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। गेरूआ पुरसंडा में जनजीवन अस्त-व्यस्त: हलसी प्रखंड मुख्यालय के अंतर्गत स्थित गेरूआ पुरसंडा गांव में स्थिति सबसे विकट है। गेरूआ पुरसंडा के मुखिया लक्ष्मण कुमार ने बताया कि महादलित टोले में लगभग सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोग दहशत में हैं। घरों में पानी घुसने के कारण लोगों को रातें ...