लखीसराय, जुलाई 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। हलसी प्रखंड में मंगलवार से प्रखंड सह अंचल कार्यालय के साफ सफाई की जिम्मेवारी जीविका दीदियों ने शुरू कर दी है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में साफ-सफाई के लिए नोडल अधिकार जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ द्वारा सर्वप्रथम साफ-सफाई की गई। तत्पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्पित आनंद, प्रखंड परियोजना प्रबंधक समेत धर्मवीर कुमार अन्य कर्मियों ने पौधारोपण करते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय में साफ-सफाई कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रतिदिन जीविका दीदियां परिसर में साफ-सफाई का कार्य निर्धारित मापदंड और समझौते के अंतर्गत करेंगी। जीविका प्रबंधक गैर कृषि निशिकांत पटेल ने बताया कि साफ सफाई के लिए पांच जीविका दीदियों को अधिकृत किया गया है । इनमे से एक जीविका दीदी सुपरवाइजर होंगी । समय-समय पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रख...