संवाददाता, दिसम्बर 13 -- बिहार के किशनगंज में पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय उच्च विद्यालय में शुक्रवार देर शाम 18 छात्राएं भोजन करने के बाद अचानक बीमार पड़ गईं। सदर थाना क्षेत्र के महेश बथना स्थित आवासीय स्कूल की छात्राओं की हलवा खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई। विद्यालय प्रबंधन ने तुरंत बीमार छात्राओं को एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच में बताया कि यह फूड पॉइजनिंग का मामला प्रतीत होता है। छात्राओं ने बताया कि शाम को हलवा खाने के बाद उन्हें अचानक उल्टी शुरू हो गई। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन ने तत्काल उन्हें अस्पताल भेजा। सभी छात्राएं अलग-अलग जिलों से हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। अस्पताल में भी इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। चिकित्सकों ने बताया कि अधिकांश छात्राओं की हालत स्थिर है और उन...