हरिद्वार, अगस्त 14 -- हरिद्वार। पंचपुरी हलवाई समाज कल्याण समिति की ओर से शीतला माता मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ और जागरण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विधायक मदन कौशिक तथा विधायक आदेश चौहान ने कहा कि धार्मिक क्रियाकलापों से ही हिंदू संस्कृति की पहचान है। पंचपुरी हलवाई समाज सामाजिक दायित्व को निभाने के साथ समाज के जनजागरण में भी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक वीर शहीदों की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। मेयर किरन जैसल ने कहा कि हवन यज्ञ पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं। शहीदों की स्मृति में भंडारे का आयोजन करना प्रशंसनीय है। वीर शहीदों की गाथाओं का प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...