नई दिल्ली, अगस्त 21 -- यूपी में वोटों की धांधली के साथ ही काटने-जोड़ने का आरोप और उसे संग्राम तेज होता जा रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी ने 18000 वोट काटने का आरोप चुनाव आयोग पर लगाया था। इसकी शिकायत हलफनामा के साथ आयोग को देने का दावा किया था। सपा के इस दावे को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने खारिज कर दिया था। ज्ञानेश कुमार ने साफ कह दिया था कि सपा की तरफ से कोई एफिडेविट नहीं मिला। लेकिन अब जिलाधिकारियों की तरफ से सपा के शपथपत्र का जवाब मिलने लगा है। पिछले दो दिनों में 14 का जवाब सपा को मिला है। इस जवाब के बाद सपा और हमलावर हो गई है। अखिलेश यादव ने अब पूछ लिया है कि चुनाव आयोग गलत है या डीएम। अखिलेश ने कहा कि कोर्ट इसका संज्ञान ले। चुनाव आयोग या डीएम में से कोई एक तो गलत है। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में...