मऊ, जुलाई 8 -- मऊ। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने सोमवार को हलधरपुर थाने में नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण किया। साथ ही परिसर में पौधरोपण किया। बन रहे नए तालाब का निरीक्षण के साथ ही चौकीदारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कहा कि थाना परिसर में सभागार के निर्माण से पुलिस कर्मियों के साथ ही फरियादियों को काफी सहूलियत मिलेगी। जनपद में आगामी श्रावण मास और कावडं यात्रा को को सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक इलामारन ने पुलिस अधिकारियों के साथ हलधरपुर कस्बे में रुट मार्च किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सड़क के किनारे अतिक्रमण आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्थानीय लोगों से मुलाकात कर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों को भरोसा दिलाया। लोकार्पण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्र...