समस्तीपुर, सितम्बर 15 -- मोरवा। हलई थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब एक माह पूर्व फरार प्रेमी युगल को पुलिस ने मुंबई के पुणे से बरामद कर लिया। गुप्त सूचना पर हलई पुलिस मुंबई पहुंच कर प्रेमी युगल को बरामद कर थाने लाकर पूछताछ की। बताया जाता है कि युवती ने अपने घर वालों के साथ ही रहने की इच्छा जाहिर की है। मामले के अनुसंधान कर्ता एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि करीब एक माह पूर्व प्रेमी युगल के फरार होने की सूचना पुलिस को मिली थी। प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद उसके मुंबई में होने की सूचना मिली जहां से पुलिस ने उसे शनिवार को बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस को युवती ने अपने परिजन के साथ ही रहने की इच्छा जताई है। सोमवार को उसे न्यायालय में बयान के लिये प्रस्तुत किया जाएगा। न्यायालय के आदेश पर ...