नई दिल्ली, जुलाई 18 -- अगर आप कोई भी Samsung Galaxy स्मार्टफोन यूज करते हैं, तो आपके फोन में एक कमाल का सीक्रेट फीचर मिलता है। फोन में 'Secure Folder' नाम का यह शानदार फीचर मिलता है। यह एक प्राइवेट स्पेस की तरह काम करता है, जहां आप अपनी फोटोज, वीडियोज, फाइल्स और ऐप्स को सुरक्षित रख सकते हैं। यह फीचर Samsung के Knox सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो डिफेंस-ग्रेड सेफ्टी ऑफर करता है।क्या है सैमसंग का Secure Folder? Secure Folder एक ऐसा डिजिटल लॉक है, जिसमें आप अपनी पर्सनल और सेंसिटिव जानकारी को दूसरों की नजरों से बचाकर सेफ रख सकते हैं। चाहे वो प्राइवेट फोटोज हों, कॉन्फिडेंशियल डॉक्यूमेंट्स या ऐप्स हों, सब कुछ इसमें अलग और एकदम सुरक्षित रहता है। साउथ कोरियन टेक ब्रैंड का Knox प्लेटफॉर्म यह तय करता है कि आपके डाटा को अनऑथराइज्ड एक्सेस और ...