नई दिल्ली, अगस्त 18 -- भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो की ओर से अक्सर यूजर्स को लुभाने की कोशिशें अलग-अलग ऑफर्स और प्लान्स के साथ की जाती हैं। कई बार यूजर्स को पता भी नहीं चलता कि उनके मौजूदा प्लान में ही कौन-कौन से कमाल के बेनिफिट्स शामिल हैं। अगर आप जियो यूजर हैं और आपके पास ऐक्टिव प्लान है तो पूरे 50GB क्लाउड स्टोरेज का फायदा फ्री मिल रहा है। चुनिंदा यूजर्स को 100GB तक स्टोरेज मिल जाता है। रिलायंस जियो की कई सेवाओं में से JioAI Cloud भी एक है और इसका ऐक्सेस सभी जियो यूजर्स को ऐक्टिव प्लान होने पर एकदम फ्री में दिया जा रहा है। इसे ऐक्सेस करते हुए वे ना सिर्फ अपनी फाइल्स और इमेजेस या वीडियोज शेयर कर सकते हैं, बल्कि डिवाइस का स्टोरेज भी फ्री कर सकते हैं। यह बेहद काम का टूल है और आपके फोन का स्टोरेज इसे यूज करने पर फट से 50GB ...