नई दिल्ली, मई 16 -- एप्पल हर पांच में से एक आईफोन भारत में असेंबल करता है यानी वह अपने कुल आईफोन उत्पादन का लगभग 20% भारत में तैयार करता है। भारत में एप्पल ने अपनी उत्पादन क्षमता पिछले साल की तुलना में इस साल करीब 60% तक बढ़ाई है। एप्पल अपने मुख्य मैन्युफैक्चरिंग बेस चीन में टैरिफ अनिश्चितता बढ़ने के बाद वहां से अपना विनिर्माण भारत समेत अन्य देशों में स्थानांरित करने की योजना पर काम कर रहा है। बीते दिनों जब ट्रंप ने चीन से आने वाले सामान पर 54% तक का टैक्स लगा दिया था, तब एप्पल ने भारत को एक विकल्प के रूप में देखा। बैंक ऑफ अमेरिका के विश्लेषकों ने कहा था कि एप्पल इस साल भारत में 25 मिलियन आइफोन बनाएगी, जिनमें से 10 मिलियन भारत में ही बिकेंगे और बाकी अमेरिका जाएंगे। लेकिन, ट्रंप की टिप्पणी के बाद भारत के एप्पल मैन्युफक्चरिंग हब बनने के सपन...