दिल्ली, मई 25 -- देश की राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार अपनी नई नीति लाने की तैयारी में है। इस नीति में मुख्य रूप से चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने,रोजगार के नए अवसर पैदा करने और तेजी से ग्रीन मोबिलिटी अपनाने पर ध्यान दिया जाएगा। परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार,नई नीति का लक्ष्य है कि दिल्ली में हर पांच किलोमीटर पर कम लागत वाले और तेज EV चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएं। यह नई नीति मौजूदा नीति की जगह लेगी,जिसकी समय-सीमा जुलाई के मध्य तक बढ़ा दी गई थी। इस नीति में बैटरी बदलने की सुविधाओं को बढ़ावा देने,EV किट लगाने के लिए आकर्षक प्रोत्साहन देने और पुराने वाहनों को कबाड़ करने पर भी जोर दिया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि सरकार नई नीति में एक EV कॉरिडोर बनाने की भी योजना बना रही है। उन्होंने कहा...