नई दिल्ली, अगस्त 21 -- हुंडई मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि क्रेटा इलेक्ट्रिक और अल्काजार के लगभग हर तीसरा ग्राहक पारंपरिक चाबियों के साथ-साथ इसकी डिजिटल चाबी (Digital Key) की सुविधा को भी चुन रहा है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि भारतीय खरीदार कितनी तेजी से ऐसी टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं जो सुविधा प्रदान करती है। साथ ही, कारों को स्मार्टफोन के साथ और भी बेहतर तरीके से इंटीग्रेटेड करती है। डिजिटल की की खास बात ये है कि कार को स्मार्टफोन की मदद से ऑफरेट करने का एक्सेस देती है। डिजिटल की (Key) को सबसे पहले सितंबर 2024 में अल्काजार और फिर जनवरी 2025 में क्रेटा इलेक्ट्रिक में लॉन्च किया गया। हुंडई की डिजिटल की नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) पर आधारित है। हुंडई ब्लूलिंक ऐप के जरिए, यूजर अपने फोन, स्मार्टवॉच या यहां तक कि NFC कार्ड पर एक वर्चुअल चाबी बन...