प्रयागराज, अगस्त 29 -- जिले के हर अस्पताल में सुझाव पेटिका रखी जाएगी और 15 दिन में इसे आवश्यक तौर पर खोला जाएगा। इसकी रिपोर्ट का अध्ययन सीएमओ भी करेंगे और रिपोर्ट जिलाधिकारी को भी सौंपेंगे। जिससे सुधार हो सके। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को संगम सभागार मे जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक में यह निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि पिछले दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण में जो खामियां मिलीं, उसे त्वरित कार्यवाही कर दूर करें। सीएमओ और एसीएमओ को लगातार निरीक्षण के निर्देश दिए। सभी सीएचसी व पीएचसी पर एक सूचना पट्ट लगाने और उसमें चिकित्सकों के मिलने का समय, मोबाइल नंबर व अन्य आवश्यक सूचनाएं अंकित कराने को कहा। डीएम ने कहा कि हर महीने बेहतरीन काम करने वाले पांच चिकित्साधिकारियों को वो सम्मानित करेंगे। अस्पतालों में बाह...