प्रयागराज, मई 5 -- जिले में प्रस्तावित सांस्कृतिक और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के अब तक पूरा न होने पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत गंभीर हैं। उन्होंने पीडीए और नगर निगम के अफसरों को परियोजना में लगातार हो रहे विलंब पर फटकार लगाई और हर 15 दिन में इसकी समीक्षा कर पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। जिले में मेयोहाल के पास स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और विश्वविद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कांप्लेक्स बनाया जा रहा है। दोनों परियोजनाएं लंबे समय से पिछड़ रही हैं। सोमवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने पीडीए और नगर निगम के अफसरों के साथ बैठक कर पूछा कि आखिरी इसमें विलंब क्यों हो रहा है। अफसरों ने बताया कि नवंबर तक दोनों ही निर्माण पूरे कर लिए जाएंगे। जिस पर मंडलायुक्त ने कहा कि सिर्फ बताएं नहीं, अब दोनों विभाग के अफसर हर 15 दिन में और महीने में दो बार...