प्रयागराज, फरवरी 25 -- महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि स्नान पर्व पर रोडवेज 4500 बसों का संचालन कर रहा है। हर 10 मिनट पर श्रद्धालुओं को रोडवेज की बसें मिलेंगी। प्रदेश के सभी रूटों के लिए बसों का पूरा इंतजाम कर लिया गया है। इसके लिए 3050 बसों का आवंटन हुआ है। सभी छह अस्थाई बस अड्डे से बसें संचालित होंगी। सबसे अधिक 1189 बसों का संचालन झूंसी पार्किंग स्थल से होगा। इसके बाद बेला कछार पार्किंग से 662, नेहरू पार्क पार्किंग से 667, लेप्रोसी पार्किंग से 298, सरस्वती द्वार से 148 और सरस्वती हाईटेक सिटी पार्किंग से 86 बसों का संचालन होगा। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि स्नान पर्व के लिए 1450 बसें आरक्षित हैं। झूंसी पार्किंग में सबसे अधिक 540 बसें आरक्षित रहेंगी। इसके अलावा बेला कछार में 480, नेहरू पार्क में 240, सरस्वती द्वार...