नई दिल्ली, जनवरी 23 -- स्मॉलकैप कंपनी इंफोबीन्स टेक्नोलॉजीज ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है। इंफोबीन्स टेक्नोलॉजीज अपने निवेशकों को 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर देगी। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर शेयरधारकों को 3 बोनस शेयर बांटेगी। इंफोबीन्स टेक्नोलॉजीज ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 27 फरवरी 2026 फिक्स की है। कंपनी के शेयर शुक्रवार 23 जनवरी 2026 को BSE में शुरुआती कारोबार में करीब 3 पर्सेंट की तेजी के साथ 920.05 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। 173% बढ़ा है इंफोबीन्स टेक्नोलॉजीज का मुनाफाइंफोबीन्स टेक्नोलॉजीज (Infobeans Technologies) को टैक्स भुगतान के बाद 19 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। स्मॉलकैप कंपनी का प्रॉफिट 173 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले साल की समान अवधि के दौरान इंफोबीन्स टेक्नोलॉजीज को 7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ ...