नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- Bonus Share: छोटे शेयरों (स्मॉल-कैप) में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली जीआरएम ओवरसीज (GRM Overseas) आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 3% चढ़कर 482.20 रुपये पर आ गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे बोनस शेयर की खबर है। दरअसल, कंपनी की ओर से 2:1 बोनस शेयर इश्यू की रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया गया है। कंपनी ने बताया कि बुधवार, 24 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। यानी जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक जीआरएम ओवरसीज के शेयर होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। इससे पहले नवंबर में कंपनी के बोर्ड ने इस बोनस इश्यू को मंजूरी दी थी। इस कॉरपोरेट एक्शन के तहत हर 1 मौजूदा शेयर पर 2 नए पूरी तरह चुकता इक्विटी शेयर दिए जाएंगे, जो निवेशकों के लिए एक बड़ी सौगात मानी जा रही है।कंपनी ने क्या कहा कंपनी ने यह भी साफ ...