छपरा, जुलाई 11 -- छपरा,नगर प्रतिनिधि। पावन माह सावन के पहले दिन शुक्रवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।हर- हर महादेव से हरिहर नाथ मंदिर गूंज उठा तो बोल बम से जिले के शिवालय। पौ फटने के पहले ही जिले के मंदिरों में भक्त जुट गये। हर हर महादेव और बोल बम के नारे से मंदिर परिसर पट गए। सबने देवाधिदेव महादेव को जलार्पण किया। अगरबत्ती,धूप, बेलपत्र,धतूरे का फूल भक्तों ने महादेव को चढ़ाया और मंगलमय जीवन की कामना की।धर्मनाथ मंदिर, मासूमेश्वर मंदिर ,शिव शक्ति मंदिर के अलावा विभिन्न देवी मंदिर व अन्य मंदिरों में भगवान शिव की पूजा पूरी भक्ति भावना के साथ की गई। इस अवसर पर मंदिरों में शाम में मेला भी लगा। देवी मंदिरों में महिलाएं शाम में दीपदान करने पहुंची।मासूमेश्वर मंदिर में वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। वहां भक्तों की भारी ...