मुरादाबाद, फरवरी 22 -- महाशिवरात्रि के पर्व पर हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लाकर शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्ति कांवड़िया हरिद्वार के लिए रवाना हो गये। महाशिवरात्रि पर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाकर शिव भक्त कांवडियां नगर के मढ़ी मंदिर सहित शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। पिछले लगभग चार-पांच दिन से शिव भक्त कांवड़ियों के जत्थे नारे लगाते हुए हरिद्वार के लिए रवाना हो रहे हैं। शनिवार को भी कांवड़ियो के कई जत्थे जय भोले की, हर हर महादेव के नारे लगाते हुए हरिद्वार के लिए कांवड़़ लेकर रवाना हुए। कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर तहसील मुख्यालय का तिकोनिया बस स्टैंड पर बैरियर स्थापित कर भारी वाहनों का आवागमन कांवड पथ रोका गया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...