बिजनौर, नवम्बर 4 -- विदुर कुटी गंगा स्नान मेला श्रद्धालुओं के जयकारों से गूंज उठा। मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं हर हर गंगे के जयकारों के साथ गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। दिन भर श्रद्धालु गंगा में स्नान करते रहे। मुख्य स्नान बुधवार को होगा। गंगा स्नान मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए हैं। विदुर कुटी गंगा स्नान मेले में श्रद्धालुओं का रेला लगातार पहुंच रहा है। विदुर कुटी गंगा स्नान मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने डेरा डाल दिया है। ग्रामीण तथा शहरी अंचल से निकला श्रद्धालुओं का जन सैलाब गंगा के तट पर जाकर तंबू नगरी में बदल चुका है। मेला क्षेत्र में चारों ओर डीजे तथा लाउडस्पीकर से भजन एवं कीर्तनों की धुन सुनाई पड़ रही है। जिससे विदुर कुटी गंगा स्नान मेले में गंगा घाट भक्तिमय हो गया है। मेले में लगे बाजार में खरीदारी के लिए श्रद्धाल...