गुमला, अगस्त 28 -- गुमला प्रतिनिधि। रायडीह प्रखंड के चापाडीह गांव स्थित सामुदायिक भवन में बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद का 61वां स्थापना दिवस मनाया गया। गणेश चतुर्थी पूजनोत्सव के उपरांत आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गा बैगा ने की। स्थापना दिवस कार्यक्रम में विभाग संयोजक मुकेश सिंह, जिला सत्संग प्रमुख अशोक सिंह, प्रचार-प्रसार जिला प्रमुख अमित कुमार, अचक पुरोहित अरुण पांडा सहित बड़ी संख्या में दुर्गा वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग संयोजक मुकेश सिंह ने कहा कि घटता हिन्दू, बंटता भारत। आज हर हिन्दू को अपने सनातन धर्म के प्रति समर्पित भाव से कार्य करना होगा। संगठन का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक सनातन परिवार को जोड़ना और समाज में जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और ...