मधुबनी, फरवरी 22 -- जयनगर, एक संवाददाता । अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमंडल कार्यालय जयनगर में अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में गत बैठक की पुष्टि नए राशनकार्ड व राशन उठाव एवं सीएमआर चावल के गुणवत्ता से संबंधित तथा सभी राशनकार्ड धारी उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक केवाईसी अबिलम्ब कराने की जानकारी दी गयी। बैठक में अनुश्रवण समिति के सदस्य भूषण सिंह ने जप्रवि दुकानदारों एवं उपभोक्ताओं को खाद्यान्न आपूर्ति में हो रहे कठिनाईयों को देखते हुए अविलम्ब जयनगर गोदाम का निर्माण तथा खराब फिंगर पॉश मशीन पर वैकल्पिक व्यवस्था कराने, प्राईवेट स्कूलों के प्रबंधनों के द्वारा महंगे प्रकाशनों के किताब चलाने व संत जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल, होली सेंट्रल स्कूल, डीपीएस समेत अन्य स्कूलों के द्वारा बीपीएल के छात्रों से शुल्क...