बिहारशरीफ, जून 25 -- हर हाल में 15 दिन में पूरा करें बड़ी पहाड़ी सड़क व नाला का निर्माण कार्य नगर आयुक्त दीपक मिश्रा ने निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण काम सुनिश्चित करने का दिया निर्देश फोटो: नगर आयुक्त: बिहारशरीफ में बड़ी पहाड़ी सड़क का निरीक्षण करते नगर आयुक्त दीपक मिश्रा। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर की महत्वपूर्ण बड़ी पहाड़ी-कुशवाहा धर्मशाला सड़क के निर्माण में हो रही देरी पर अब नगर आयुक्त ने कड़ा रुख अपनाया है। बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक दीपक मिश्रा ने स्थलीय निरीक्षण कर ठेकेदार को 15 दिनों के भीतर सड़क और सीवरेज का काम हर हाल में पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने पाया कि 300 मीटर सड़क का निर्माण हो चुका है और सीवरेज लाइन का काम भी चल रहा है। उन्होंने काम की गति और गुणवत्ता पर जोर देते हुए ठेकेदार को स्पष...