औरंगाबाद, दिसम्बर 16 -- किसानों का धान सरकारी दर पर खरीदा जाएगा और उनका समय से भुगतान भी सुनिश्चित किया जाएगा। उक्त बातें नवीनगर के जदयू विधायक चेतन आनंद ने औरंगाबाद में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि धान खरीद को लेकर विस्तृत निर्देश दिए गए हैं। जिले के कई क्षेत्रों से किसानों की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। किसानों का कहना था कि उनकी धान की खरीद नहीं हो रही है, जिसको लेकर औरंगाबाद के डीसीओ को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। विधायक ने कहा कि किसानों का धान समय से लिया जाए और उसका भुगतान निर्धारित समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि पूर्व में सरकार द्वारा खलिहान से धान खरीदने की व्यवस्था की गई थी और यदि संभव हुआ तो इस व्यवस्था को फिर से लागू करने का प्रयास किया जाएगा। विधायक ने कहा कि किसान अन्नदाता हैं और ...