प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 19 -- गौरा। विकासखंड गौरा के सभागार में बुधवार को क्षेत्र में स्थित समस्त बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में एसआईआर की प्रगति के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान आ रही कठिनाइयों को दूर करने के उपाय भी बताए गए। अधिकारियों ने कार्य को समय रहते हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व आदित्य कुमार प्रजापति, खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एबीएसए अमित कुमार दुबे, एडीओ आईएसबी रसीदअहमद, सीडीपीओ गौरा साइना महमूद, एडीओ पंचायत राम सिंह यादव एवं क्षेत्र में तैनात बूथ लेवल अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...