बगहा, फरवरी 18 -- बेतिया/नरकटियागंज, हिसं/निप्र। नरकटियागंज के पुरानी बाजार निवासी बिजली विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव कुमार वर्णवाल को अपराधी हर हाल में मौत के घाट उतारना चाहते थे। ऐसा संजीव कुमार वर्णवाल के शरीर पर मिले जख्मों से अंदाजा लगाया जा रहा है। अपराधियों ने संजीव को सीने व पेट में आठ जगह तथा चेहरे पर चार जगह चाकू से वार कर जख्मी कर दिया। उसके बाद अपराधियों ने उसे दो जगह गोली मारी । गोली संजीव के पेट व कलाई में लगी थी। वे घायल होकर घटनास्थल पर गिर गए । अपराधियों द्वारा जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधी संजीव को हर हाल में मौत के घाट उतारना चाहते थे। अपराधियों ने कुछ मिनट में ही घटना को अंजाम दे दिया। अपराधी जिस रास्ते से आए थे उसी रास्ते से फरार हो गए। संजीव की पत्नी निशा देवी ने शोर मचा...