धनबाद, दिसम्बर 27 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। बीसीसीएल की कनकनी कोलियरी में संचालित राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा शुक्रवार को सुरक्षा जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। बीसीसीएल के महाप्रबंधक (सुरक्षा) संजय कुमार ने कहा कि खनन उद्योग में सुरक्षा कोई विकल्प नहीं, बल्कि अनिवार्यता है। उन्होंने कहा कि हर हाल में 'शून्य दुर्घटना' का लक्ष्य हासिल करना होगा। यह केवल कंपनी की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक कर्मी की व्यक्तिगत प्रतिबद्धता का विषय है। सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक निरजर चक्रवर्ती ने कहा कि कनकनी कोलियरी जैसे उत्पादक इकाइयों में उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आउटसोर्सिंग कंपनी के निदेशक अमरेश सिंह ने कहा कि कनकनी माइंस एक चुनौतीपूर्ण परियोजना रही है, लेकिन सभी के सहयोग से पिछ...