बिहारशरीफ, सितम्बर 30 -- हर हाल में शस्त्रों का 4 से 11 तक कराएं भौतिक सत्यापन नहीं कराने पर शस्त्र निबंधन हो सकता है निलंबित या रद्द बिहारशरीफ, निज संवाददाता। विधान सभा चुनाव को लेकर शस्त्रों का भौतिक सत्यापन तय तिथि के अंदर करवा लें। सत्यापन नहीं कराने पर शस्त्र निबंधन निलंबित या रद्द हो सकता है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने शस्त्रधारकों को संबंधित थाना में जाकर भौतिक सत्यापन कराने को कहा है। उन्होंने इसके साथ ही संबंधित दण्डाधिकारी को आवेदन में पूरी रिपोर्ट 12 अक्टूबर तक नालंदा जिला शस्त्र शाखा को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। 4 से 7 अक्टूबर तक इन थाना में होगा भौतिक सत्यापन : बिहार, लहेरी, अस्थावां, बिंद, सारे, सरमेरा, नूरसराय, रहुई. हरनौत, गिरियक, कतरीसराय, राजगीर, सिलाव, चंडी, थरथरी, नगरनौसा, हिलसा, करायपरशुराय, एकंगरसराय,...