गढ़वा, जुलाई 4 -- कांडी, प्रतिनिधि। बीडीओ राकेश सहाय ने गुरुवार को शिवपुर पंचायत का दौरा किया। दौरे के क्रम में पंचायत सचिव और मुखिया प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। साथ में सभी आवास के स्वयंसेवक भी उपस्थित थे। पंचायत में आवास योजनाओं की जांच की गई। बीडीओ ने स्वयंसेवकों को यह निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास कि जितने भी लंबित मामले हैं सभी को तय सीमा के अंदर पूर्ण कराएं। पुराने आवासों को एक रणनीति के तहत लाभुकों को प्रेरित करके दबाव डालकर हर हाल में पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने से पैसा लेकर बैठे वैसे सभी लाभुकों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करने का निर्देश दिया गया जो काम अभी तक प्रारंभ नहीं किए हैं। प्लिंथ स्तर तक भी उनका जियो टैग नहीं हो पाया है। उस दौरान बीडीओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवपुर का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के ...