बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- हर हाल में मृत व दोहरे नाम वाले मतदाताओं के नाम हटाएं बीएलए के साथ पारदर्शी तरीके से करें मतदाता पुनरीक्षण डीएम ने पुनरीक्षण काम की समीक्षा की बिहारशरीफ, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुंदन कुमार ने मंगलवार को जिला में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण काम की समीक्षा की। इसें उन्होंने कहा विशेष गहन पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिलेभर के सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल हो, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। कोई भी योग्य मतदाता छूटना नहीं चाहिए। मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से हो। उन्होंने बीएलओ को कहा कि मृत व दोहरी नाम वाले मतदाताओं का नाम हटाएं। लेकिन, इसमें स्थानीय राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के साथ संपर्क मे...