घाटशिला, मार्च 6 -- मझगांव, संवाददाता। आवास योजना के जिला कोऑर्डिनेटर सरफराज आलम ने मझगांव प्रखंड के मझगांव पंचायत में संचालित आवास योजना व मनरेगा द्वारा निर्मित कुआं योजना का निरीक्षण किया। मझगांव प्रखंड के आवास कर्मियों व संबंधित पंचायत मुखियाओं को सख्त निर्देश दिया कि जिला में सबसे अधिक आवास योजना मझगांव प्रखंड में स्वीकृत है लेकिन निर्माण के मामले में प्रखंड 18 वें स्थान पर है, जो काफी चिंता का विषय है। सभी कर्मी जल्द से जल्द लाभुकों को आवास को पूर्ण करवाये। किसी भी हाल में आवास योजना पर सैड या अल्वेस्टर देकर निर्माण नहीं हो। उन्होंने कहा कि हर हाल में मजदूरों का मनरेगा पैसा का भी भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। मौके पर बीपीआरओ सह पंचायत सचिव गोंडो सामड़, आवास योजना प्रखंड कोऑर्डिनेटर जीत सिंह जोजो, मजगांव पंचायत मुखिया, रोजगार सेवक आदि...