बोकारो, सितम्बर 3 -- चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने चास व चंदनकियारी की बिजली समस्या को लेकर मंगलवार को विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता दिनेश्वर कुमार सिंह के साथ बैठक कर समस्या के त्वरीत समाधान करने का निर्देश दिया। श्री रजक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चास-चंदनकियारी प्रखंड के सभी गांवों में नियमित विद्युत आपूर्ति हो और उपभोक्ताओं को सही ढंग से विद्युत मिलते रहे इसके लिए विभाग को काम करना चाहिए। कहा जिन गांव में ट्रांस्फॉर्मर नहीं है या फिर ट्रांस्फॉर्मर जल गया है वहां विभाग के अधिकारी त्वरित कार्रवाई करें। ताकि लोगों को बिजली की समस्या से जुझना नहीं पड़े। विधायक से वार्ता के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अधीक्षण अभियंता ने विधायक के निर्देश में तेलमटिया ग्राम में नया ट्रांस्फार्मर लगाने की बात कही। विधायक ने सभी पदाधिकारियों से कहा है...