लखनऊ, जून 19 -- प्रदेश में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में पूरी सावधानी बरती जाए। हर हाल में त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार की जाए। गुरुवार को यह निर्देश मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दिए। राजधानी स्थित उप्र प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) के प्रशिक्षण कार्यक्रम में वह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। मतदाता सूची में प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम दर्ज हो यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। महिलाओं व युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर मतदाता बनाया जाए। वहीं 18-19 आयु वर्ग के युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर जोर दिया जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन बूथों में लिंगानुपात कम है, वहां बीएलओ एक कार्ययोजना बनाकर काम करें। प्रदेश भर के 130 ईआरओ इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं।...