अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। आगरा-मथुरा एक्सप्रेस वे पर 16 दिसंबर को हुए भीषण हादसे ने सभी को दहला दिया था। तभी से पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। हादसों को लेकर बुधवार को मथुरा टोल प्लाजा पर एडीजी आगरा जोन ने आगरा और अलीगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में हादसों की वजहों और उन्हें रोकने के लिए तात्कालिक तौर पर उठाए जा सकने वाले कदमों पर चर्चा की। एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में आगरा और अलीगढ़ रेंज के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अलीगढ़ संभागीय परिवहन विभाग से एआरटीओ प्रवेश कुमार शामिल रहे। इसके अलावा यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण और जेपी इंफ्रा के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में एक्सप्रेसवे पर यातायात व्यवस्था, सुरक्षा उपाय, कोहरे में विजिबिलिटी और दुर्घटनाओं की रोकथाम ...