मिर्जापुर, जुलाई 2 -- मिर्जापुर,संवाददाता। जिला पंचायतीराज अधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में डीपीआरओ कार्योलय में हुई बैठक में मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में उन्होंने जिले के सभी ग्रामपंचायतों में मौजूद आरआरसी, ई-रिक्शा संचालन, संचारी अभियान की गतिविधियों का अनुशरण एवं क्रियान्वयन पर जोर दिया। साथ ही निर्माणाधीन आरआरसी को जल्द पूरा करने एवं निर्मित आरआरसी का हैंडओवर, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, सामुदायिक शौचालय की क्रियाशीलता की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला कंसलटेंट सुनील उपाध्याय, प्रशांत शुक्ला, विनोद श्रीवास्तव । खंड प्रेरक मनीष पांडेय,विभा बिंद, मोहसिन खान आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...