बिहारशरीफ, जुलाई 27 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। रविवार को आईजी जितेन्द्र सिंह राणा ने रविवार को स्थानीय अनुमंडलीय कार्यालय में थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने डीएसपी सुमित कुमार व गोपाल कृष्ण से विभिन्न मामले की जानकारी ली। आईजी ने थाने में दर्ज विभिन्न कांडों की समीक्षा करते हुए अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने को कहा। अपराध व न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन व आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इसके अलावा स्टेशन व केस डायरियों को अप टू डेट रखने की भी हिदायत दी। फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का भी आदेश दिया। मौके पर एसपी भारत सोनी, एसडीओ सुमित कुमार, गोपाल कृष्ण कुमार, इंस्पेक्टर चंद्रभानु, थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, अमित कुमार सिंह, उमाशंकर मिश्रा, रवींद्र कुमार, शशि रंजन मिश्रा, संजीव क...