गोपालगंज, नवम्बर 6 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता मतदान के दौरान इस बार व्यवस्था में अनुशासन और पारदर्शिता का अद्भुत संतुलन देखने को मिला। हर मतदाता के हाथ में मतदाता पर्ची थी, जिससे बूथों पर किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। एक सप्ताह पहले ही सभी घरों तक पर्चियां पहुंच जाने से मतदाताओं को बूथ और क्रम संख्या की पूरी जानकारी थी। लोग सुबह से ही सीधे मतदान केंद्रों की ओर बढ़ते नजर आए। मतदान केंद्रों के बाहर शांति का माहौल रहा। कहीं भी भीड़ या अव्यवस्था की स्थिति नहीं बनी। हर मतदाता अपने निर्धारित क्रम में मतदान के लिए अंदर जा रहा था। केंद्रों के अंदर भी व्यवस्था सख्त और सुव्यवस्थित थी। मतदान कक्ष में मतदान कर्मियों के साथ पोलिंग एजेंटों के बैठने की अलग व्यवस्था की गई थी। एजेंट हर मतदाता की गिनती भी ध्यानपूर्वक कर रहे थे। पूरे मतदान प्रक्रिया को सीसी...